रायपुर:किसी भी क्षेत्र के बुनियादी विकास में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुव्यवस्था और आवागमन की सुलभता मुख्य मानक माने जाते है, इनमें भी विद्युतीकरण का होना इस मायने में महत्वपूर्ण हो जाता है कि विकास के बाकी मापदंड इस पर ही टिके रहते है। एक विद्युत विहीन ग्राम के निवासी होने की व्यथा वहां बसे हुए व्यक्ति ही समझ सकते है। वर्तमान दौर में हमें बिना विद्युत व्यवस्था के रहने की कल्पना भी असाध्य प्रतीत होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसे ही दुर्गम विद्युत विहीन गांवों में विद्युतीकरण का दायित्व अधिकारियों को सौंपा और इसी का परिणाम है दंतेवाड़ा जिलें का सुदूर गांव परचेली अब रोशन हो गया है।

ब्रेकिंग
- मुख्य सचिव ने ली, उच्च स्तरीय बैठक
- जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर से इंद्रावती नदी में जल प्रवाह हुआ,सुनिश्चित
- राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी, होली की शुभकामनाएं
- मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं
- महाविजय में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बड़ी भूमिका:प्रधानमंत्री