सूरजपुर: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ मां बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के करकमलों द्वारा किया गया। कुदरगढ़ महोत्सव 2025 में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति संध्या ने श्रद्धालुओं और आगंतुकों के मन में भक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जागृत किया है। महोत्सव के आगामी दो दिनों में भी विभिन्न मनोरंजक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह आयोजन और भी भव्य एवं यादगार होगा।
महोत्सव के प्रथम दिवस पर पंडित लल्लू राजा के द्वारा पारंपरिक भक्ति पूर्ण गीत की सुमधुर प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात कला केंद्र सूरजपुर के कलाकारों के भक्तिपूर्ण गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें सरगुजा अंचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।

ब्रेकिंग
- प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री
- बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया, मुख्यमंत्री निवास का घेराव
- नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ –मुख्यमंत्री
- केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की,समीक्षा बैठक
- भव्य बोरियारंग महोत्सव एवं मड़ई मेला: जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी का हुआ, सम्मान