
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित “पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम” का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कई विषयों के विशेषज्ञ प्रदेश के सभी विधायकों के समक्ष अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे, जिसका लाभ राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में विधायक साथियों को मिलेगा।
इसके साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए आगामी दस वर्षों के विजन, स्वास्थ्य एवं अधोसरंचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवी व्यक्ति का चयन व उसके अनुभवात्मक गतिविधि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सार्थक परिचर्चा होगी।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत , नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम , सभी विधायक साथी एवं विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।