
रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सभी प्रदेश और देशवासियों को रंगों से भरी, खुशियों से सजी, प्रेम और उल्लास से ओतप्रोत होली की अनंत शुभकामनाएँ!रंगों का यह पावन त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द के नए रंग भरे। प्रेम और भाईचारे की फुहार हर घर में बहती रहे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा होलिका दहन कर बुराइयों का अंत करें, रंगोत्सव के साथ नए सपनों और उमंगों को साकार करें!आप सभी का जीवन आनंद, उल्लास और खुशियों के रंगों से सदा सराबोर रहे यही मेरी मंगलकामना है।