रायपुर:सबसे बड़े कर्मचारी सगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सघ शासन से मान्यता प्राप्त पंजियन क्रमांक 249 के रायपुर जिलाध्यक्ष पद के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक जाधव ने एक जानकारी में बताया कि निर्धारित समय मे सगठन के जिलाध्यक्ष हेतु रामचन्द्र तांडी सहायक वर्ग 1 सिचाई विभाग एवं जवाहर यादव सहायक वर्ग 2 बोधघाट बांध संभाग रायपुर द्वारा नामंकन आवेदन प्राप्त कर नामंकन प्रस्तुत किया गया जो जांच उपरांत सही पाया गया दोनों नामंकन स्वीकृत किया गया ।
सगठन के रायपुर जिलाध्यक्ष पद निर्वाचन हेतु दो प्रत्याशी जवाहर यादव एवं रामचन्द्र तांडी का नाम घोषित किया गया।निर्वाचन अधिकारी अजय तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची में प्राप्त आपत्ति दावा के निराकरण बाद मतदाता सूची में सदस्यों की संख्या 1262हैं जिनका अंतिम प्रकाशन किया गया ।मतदान केंद्र रायपुर कर्मचारी भवन,तिल्दा,अभनपुर,धरसींवा में बनाया जवेगा 14 जून को मतदान 11 बजे से 4 बजे तक होगा सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त मतपेटियों की मतगड़ना रायपुर कर्मचारी भवन में किया जवेगा मतदान केंद्र कर्मचारी भवन रायपुर में मतदान क्रमांक 01 से 1043 तक तिल्दा में1044 से 1118 तक कुल 75 ,धरसींवा में 1119 से 1195 तक कुल 77 अभनपुर में 1196 से 1262 तक कुल 67 मतदाता मतदान करेंगे ।