रायपुर :आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के आव्हान पर बीमा पेंशनरो ने अपनी मांगो के संबंध में देश भर के एल आई सी कार्यालयों के समक्ष 2 घंटे का धरना दिया तथा केंद्रीय वित्तमंत्री के नाम प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। इस धरना कार्यक्रम को सेवारत कर्मचारियों के संगठन आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन ने समर्थन दिया तथा भोजनावकाश के दौरान सेवारत कर्मचारियों ने पेंशनर्स की माँगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए धरना में अपनी भागीदारी दर्ज की । एल आई सी के रायपुर मंडल कार्यालय पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव का. धर्मराज महापात्र ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों से पेंशनर्स लगातार बदहाल होते जा रहे है । अत: पेंशन की बेहतरी के मुद्दे पर एल आई सी प्रबंधन के अलावा केंद्र सरकार से भी टकराना होगा । उन्होंने एल आई सी में 1995 की पेंशन योजना को सभी के लिए लागू करने की मांग करते हुए एन पी एस एवं यू पी एस दोनों योजनाओं का कड़ा विरोध किया ।उन्होंने एल आई सी पेंशनर्स के घर पर ही चिकित्सा प्राप्त करने की स्थिति में नगद मेडिक्लेम का लाभ प्रदान करने,प्रिवेंटिव हेल्थ चेक अप की सुविधा देने, सभी पेंशनर्स को एक समान दर से महंगाई भत्ता प्रदान करने, 1986 के पूर्व सेवानिवृत हुए पेंशनर्स की अनुग्रह राशि में वृद्धि करने, मेडिक्लैम योजना में सुधार करने, पूर्व सैनिकों एवं इंजीनियरो सहित सबको 1995 की पेंशन योजना में शामिल होने एक विकल्प प्रदान करने, सभी पेंशनर्स को बिना किसी भेदभाव के अनुग्रह राशि प्रदान करने एवं पेंशन को एक निश्चित अवधि में अद्यतन किये जाने की मांग की । का. महापात्र ने आम बीमा के क्षेत्र में परिवार पेंशन योजना में एकमुश्त 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी तथा नई पेंशन योजना में सम्मिलित लोगों हेतु प्रबंधन का अंशदान 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किये जाने की माँग भी की । आज के सफल धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष का. श्रीकांत पेंढारकर ने की । धरना को पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से बी के किन्हेकर, सुभाष सिंग, आम बीमा के पेंशनर्स की ओर से वीर अजीत कुमार शर्मा, सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसिएशन के सहसचिव वी एस बघेल एवं रायपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन के महासचिव सुरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित करते हुए पेंशनर्स की माँगों पर प्रकाश डाला । वक्ताओं ने राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग को बर्बाद किये जाने की केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए 19 जनवरी से एल आई सी राष्ट्रीयकरण दिवस पर “सशक्त भारत हेतु सशक्त एल आई सी” का अभियान आरंभ करने की घोषणा भी की ।जोरदार नारेबाजी के साथ सभा की कार्यवाही समाप्त हुई ।