उत्तर बस्तर :बस्तर ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग शुभारंभ आज नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के साथ-साथ वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिनिधित्व करते हुए अपने हुनर का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करें।
शिवांश में सजा खेलों का महाकुम्भ:प्रो.राजीव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में हुए,शामिल
रायपुर:काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। खेलो का यह समर आने वाले 3 दिवसों के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. राजीव चौधरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या दीपाली त्रिपाठी द्वारा की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव चौधरी द्वारा बच्चो को स्वयं के आंतरिक मूल्यांकन करने, अपनी वास्तविक शक्ति एवं क्षमताओ को पहचाने और विकसित करने की सलाह दी, उन्होंने वर्तमान आधुनिक युग मे खेलो के महत्व और पुराने नियमो से आगे बढ़ कर नित्य नए आयाम निर्धारित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शाला के सहायक निदेशक शुभम त्रिपाठी ने सभी बच्चो को जीवन मे खेल अपनाने एवं नियमित रूप से संतुलित आहार लेने की बात कही। विद्यालय की प्राचार्या दीपाली त्रिपाठी ने सभी बच्चो को इस महाकुंभ की बधाई दी, एवं सभी को अपने जीवन मे खेल अपनाने की सलाह दी। इस मौके शाला के उप-प्राचार्य उमेश नायक, मैनेजर शुभम शर्मा सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की उपस्थिति थी।