बेमेतरा: विधानसभा के मावली माता प्रांगण में आंचलिक मानस प्रतिष्ठान, मावली भाठा द्वारा आयोजित एक दिवसीय मानसगोष्ठी कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में भाजपा किसान नेता और सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
योगेश तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत में मां मावली माता और भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता बढ़ती है और एकजुटता को बल मिलता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
इस अवसर पर कई वक्ताओं ने रामचरितमानस पर अपने विचार रखे और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। स्थानीय लोगों और मानस प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में संतोष शर्मा (घटियाखुर्द), रमेश पाटिल (घटियाखुर्द), संतोष साहू (हसदा), मदन सिन्हा (हसदा), देवलाल सिन्हा (हसदा), उमधार साहू (हसदा), इतवारी साहू (मावली), पीलाराम शर्मा, नरेंद्र जायसवाल, महेश साहू, संतोष देवांगन, प्रवीण गोस्वामी, राजकुमार सोनी, मनोज सिन्हा, नरेश राय और यशवत टंडन का विशेष योगदान रहा।
हर साल की तरह इस बार भी बेमेतरा जिला मानस संघ द्वारा आयोजित इस मानस सम्मेलन में भक्तों और वक्ताओं ने अपनी मधुर भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया।