दिल्ली:महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र की चुनाव तारीख का एलान कर दिया है।महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। वहीं झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी परिणाम एक साथ 23 नवंबर को आएंगे।
रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।18 अक्टूबर को जारी होगा नोटिफिकेशन,25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख,30 अक्टूबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस,13 नवम्बर को मतदान व 23 नवम्बर को मतगणना होगी।