बेमेतरा:, विधानसभा क्षेत्र के बेरला ब्लाक में हजारों समर्थकों ने किसान नेता योगेश तिवारी का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया । ग्राम पिरदा में आयोजित समारोह में विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थक पहुंचे थे । सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । किसान नेता ने बेरला शहर समेत ग्रामीण अंचल में अपने समर्थकों के बीच जन्मदिन मनाया । इस दौरान समर्थकों ने किसान नेता का भव्य स्वागत कर, मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी । क्षेत्र की महिला संगठन, सामाजिक संगठन समेत अन्य संस्थाओ ने किसान नेता का जन्मदिन को मनाया ।
किसान नेता ने 40 से अधिक स्थानों पर समर्थकों की ओर से लाए गए केक को काटकर जन्मदिन मनाया । आयोजन में विधानसभा क्षेत्र से हजारों समर्थक व ग्रामीण शामिल हुए । बेरला में जगह-जगह समाज प्रमुख की ओर से किसान नेता का स्वागत किया गया । इस अवसर पर किसान नेता ने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेमेतरा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जो स्वागत और सम्मान किया है । उससे में अभिभूत हूं । आप सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह है । यह सम्बन्ध हमेशा बना रहेगा ।