दिल्ली:अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा’ दे दूंगा।अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले- मनीष सिसोदिया भी सभी पदों से इस्तीफा देंगे। अब जनता की अदालत में जाएंगे। महाराष्ट्र के साथ इसी साल नवंबर में करवाएं जाएं दिल्ली के विधानसभा चुनाव।
अरविंद ने कार्यकर्ता सम्मेलन में एलान किया कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसलिए मैं जनता की अदालत में जाऊंगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैंने जेल में रहते इस्तीफा नहीं दिया, क्योंकि मैं लोकतंत्र बचाना चाहता था। मैं दूसरे मुख्यमंत्रियों से भी कहूंगा कि आप भी भाजपा के झूठे केसों से डरकर इस्तीफा न दें।