दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
लोक-कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को सिद्ध करते इस संवेदनशील निर्णय से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आय की परवाह किए बिना सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘स्वास्थ्य रक्षा कवच’ प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!