+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Friday, September 20, 2024
देश

50वी गोल्डन जुबली, सीनियर राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता: ममता रजक ने जीता स्वर्ण पदक

70views
Share Now

रायपुर: 20 से 25 अगस्त 2024 तक कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में चल रही 50वी गोल्डन जुबली, सीनियर राष्ट्रीय (महिला व पुरुष) पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में दूसरे दिन 57 किलो वर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर, रेलवे कर्मी कुमारी ममता रजक ने स्क्वॉट में 187.5kg, बेंच प्रेस में 95kg, डेडलिफ्ट में 187.5kg सहित कुल टोटल 470 किलो लिफ्ट कर एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं एक कास्य पदक जीता इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य को पहला पदक दिलाने में सफल हुई और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया । उल्लेखनीय है कि ममता ने इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम को पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक दिलाया करती रही है किन्तु वर्तमान में खेल कोटे में रेलवे विभाग, भिलाई को ज्वाइन करने उपरांत पहली बार राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर, रेल विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया है । इस ख़ुशी के पल में खेल विभाग (भिलाई इस्पात संयंत्र), खेल विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ तथा वर्तमान में ममता रजक रजक के रेल विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों  बीएल चंदवानी (अध्यक्ष),  जी सुरेश (मुख्य संरक्षक),  तुलसी सोनी (कार्यकारी अध्यक्ष), छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों : ख़ुशाल पटेल, जयदीप साहू, शैलेश थवायित, जी शिव कुमार, सी मोहन कुमार, श्रीनू राव, ब्लेसन बास्को, आसिफ़ अली, महिला टीम की कोच एवं निर्णायक संतोषी माझी, पुरुष टीम के कोच एवं निर्णायक कृष्णा साहू (महासचिव, छत्तीसगढ़), निर्णायक: बीएम ठाकुर, आरके पांडेय एवं पतंजलि झा ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।

Share Now

Leave a Response