रायपुर:संभागायुक्त महादेव कावरे तथा पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।
बैठक में यातायात को सुधारने के लिए निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाएगी जो शहर की यातायात सुधारने में एकजुट होकर काम करेगी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।शहर में चलने वाले ऑटो के लिए के विभिन्न स्थानों पर स्टैंड बनाने तथा फूटपाथ वाले स्थानों के उपयोग का सुझाव दिया गया।बैठक में मैरिज पैलेस आयोजनों की नजदीकी थाने में जानकारी देने तथा पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी सहित अन्य व्यापारिक संघो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।