रायपुर :। पूर्व विधायक एवं लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी लोकसभा में लगातार ट्रेनें रद्द होने की बात लोकसभा सदन में उठाना केवल राजनीतिक ड्रामा है और अपनी उपस्थिति सदन में दर्ज कराने वाली बात है, क्योंकि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की जो बत्तर स्थिति है यह स्थिति कोरोना काल वर्ष 2020 से चालू है लेकिन इसके पहले भी केन्द्र में मोदी की सरकार थी और बृजमोहन अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक वरिष्ठ विधायक थे। पर एक बार भी इन चार वर्षों में वर्तमान सांसद द्वारा इन बन्द ट्रेनों के लिए आवाज नहीं उठाई गई और केन्द्रीय रेलमंत्री द्वारा सदन में उनके सवालों पर घुमावदार जवाब पेश किया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि रेलमंत्री जी द्वारा सदन में जवाब दिया जाता है कि तीन वर्ष पूर्व 56 मेल एक्सप्रेस और 121 पैसेंजर ट्रेनें हुआ करती थी जो अब बढ़कर 58 मेल एक्सप्रेस और 128 पैसेंजर ट्रेनें चल रही है, अब मैं छत्तीसगढ़ की जनता से इस बयान के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान करता हूँ कि छत्तीसगढ़ में आज कितनी ट्रेनें निरंतर चल रही हैं और बगैर बताये किसी भी दिन कितनी ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है ये आप लोग स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से रायपुर सांसद और केन्द्रीय रेलमंत्री को बतायें क्योंकि शायद मुझे लगता है कि सांसद और रेलमंत्री दोनों आँखों में पट्टी बांधकर बैठे हैं और वर्तमान स्थिति से अनभिज्ञ हैं या जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बेतुखे जवाब रेलमंत्री जी द्वारा सदन में दिया जाता है। आज की मौजूदा स्थिति में छत्तीसगढ़ की जनता ट्रेनों के रद्द होने एवं निरन्तर समय में न चलने के कारण त्रस्त हो चुकी है।