+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
प्रदेश

हैन्ड लॉकिंग सबसे कारगर टेक्नीक है : प्रो. राजीव चौधरी

120views
Share Now

रायपुर:महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में सामाजिक उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जाने वाले महत्वपूर्ण गतिविधि मैक सॉलिटियर की कक्षाएं विधिवत एवं सुचारू रूप से चल रही है
इसी क्रम में आज *”सेल्फ डिफेंस” का प्रशिक्षण रखा गया जिसमे मुख्य रूप से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजीव चौधरी ने सभी प्रतिभागियो को आत्म सुरक्षा की बारीकीयो को बहुत ही सीधे व सरल शब्दों में समझाया।

प्रशिक्षण ने महिलाओं एवं युवतियों को अपनी सुरक्षा स्वयं किस तरह से करनी चाहिए इस पर विशेष जोर देते हुए कई ऐसे टेक्निक बताए जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं

सामाजिक उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण हेतु डॉ. राजीव चौधरी ने छात्राओ को सुरक्षित और अपने आत्म सुरक्षा के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स दिये जिनमें मुख्यतः *हैंडलॉकिंग, एल्बो लॉकिंग, बैकसाइड किक, बैकसाइड वेस् होल्डिंग , फ्रंट साइड हेड, फ्रंट साइट होल्डिंग, हेड होल्डिंग आदि पर अभ्यास भी कराया।* निश्चित है यह कार्यक्रम समस्त महिलाओं एवं युवतियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन  राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं डॉ एम. एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल के संचालन में किया गया।

 

Share Now

Leave a Response