रायपुर:छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से 4 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं। चारों सीटों में भाजपा ने जीत दर्ज की है। सरगुजा से चिंतामणि महाराज 64822 वोटों से,जांजगीर चांपा से कमलेश जांगड़े 60000 वोटों से,दुर्ग से विजय बघेल 438226 वोटों से और बस्तर से महेश कश्यप 55225 वोटों से जीत दर्ज किया है। वहीं हाई प्रोफाइल राजनांदगांव की सीट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 44411 वोटों से भाजपा के उम्मीदवार संतोष पाण्डेय से पीछे चल रहे हैं।छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में केवल कोरबा की सीट में कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत 43283 वोटों से आगे चल रही हैं।रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कुल 1047777 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से कुल 574092 मतों से आगे चल रहे है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- राज्यपाल को कुलपतियों ने दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
- वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “.इस साल युवा महोत्सव को ‘विकसित भारत युथ लीडर डायलॉग’ नाम दिया गया है
- दो सिंचाई योजना के कार्यों के लिए 4.46 करोड़ स्वीकृत
- रामलला दर्शन योजना से अब तक 1204 लोगों ने किये, अयोध्या में रामलला के दर्शन