रायपुर, महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में तथा दुराचार के आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह तथा हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह को पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विभिन्न जनसंगठनों के देशव्यापी आव्हान के तहत आज शाम 6बजे अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष ,घड़ी चौक पर सीटू, एसएफआई, किसानसभा, दलित शोषण मुक्ति मंच, डीवाईएफआई, हम भारत के लोग मंच, तथा रायपुर नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तथा सभा की
सभा को सीटू नेता एस सी भट्टाचार्य, डा राजेश अवस्थी, शेखर नाग, मारोती डोंगरे तथा डा नवीन साहू ने संबोधित किया वक्ताओं ने एक स्वर से मोदी सरकार के महिला विरोधी रवैए की तथा केंद्र की संघ भाजपा सरकार के बलात्कारियों, दुराचारियों के पक्ष में खड़े होने की तीखी भर्त्सना की वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी दुराचारियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया तथा कहा की यह शर्मनाक है की संघ भाजपा सरकार दुराचारियों के साथ पूरी बेशर्मी के साथ खड़ी है
वक्ताओं ने चेतावनी दी की महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो जनांदोलन को लगातार तीखा किया जाएगा।सभा के बाद उग्र नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एस सी भट्टाचार्य, मारोती डोंगरे, डा राजेश अवस्थी, शेखर नाग, साजिद रजा, डा नवीन साहू, वारिस हुसैन, सचिन सिंह, अथर्व अवस्थी, सौम्य प्रसाद, अनर्व अवस्थी, संदीप सोनी, अनिल अग्निहोत्री, पंचूराम निषादसहित बड़ी संख्या में विभिन्न जनसंगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

ब्रेकिंग
- सांसद विजय बघेल के जन्मदिन पर योगेश तिवारी ने दी, बधाई
- 7 दिनों तक मैंने असम के जेल की रोटी भी खाई है:अमित शाह
- मुख्यमंत्री ने भगवान राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की
- मुख्यमंत्री ने ने अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग हर्षोल्लास से मनाई,होली
- शंकराचार्य आश्रम में 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन:धर्मेंद्र महाराज