रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए कहा”लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो” जगदलपुर शहर के किशोर पारेख ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है।
मुख्यमंत्री ने कहा उम्र को बाधा न मानकर किशोर के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।