रायपुर:छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान रायपुर द्वारा वृंदावन हॉल में वरिष्ठ पुराविद एवं इतिहासकार प्रो. लक्ष्मी शंकर निगम के भारतीय कला इतिहास एवं मुद्राशास्त्र के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान को रेखांकित करने उनके अभिनंदन ग्रंथों के विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
प्रो. निगम के मित्रों एवं छात्रों ने उनके अकादमिक योगदान को सम्मानित करने अभिनंदन ग्रंथों का प्रकाशन किया है जो दो खंडों में है। निगमश्री नाम से प्रकाशित हिन्दी खंड में 41 और बनयान ट्री नामक अंग्रेजी खंड में 45 शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं। दोनों खंडों के प्रधान संपादक प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी, पूर्व कुलपति, संस्कृति विश्वविद्यालय भुवनेश्वर हैं। अभिनंदन ग्रंथों में देश और विदेश के अध्येताओं के शोध परक आलेख सम्मिलित हैं जो मुख्य रूप से भारतीय इतिहास, पुरातत्व, कला, संस्कृति और पर्यटन से संबंधित हैं।