नई दिल्ली:मोहिनी गौड़ा अंकोला, कर्नाटक में बस स्टेशन पर फल का ठेला लगाती हैं और लोगों द्वारा फेंके गये कूड़े को निस्स्वार्थ भाव से साफ़ करती रहती हैं।
बसों में से तमाम यात्री नाश्ता करने के बाद उसका खाली पैकेट या फलों का छिलका नीचे फेंक देते हैं लेकिन मोहनी गौड़ा निस्वार्थ भाव से सफाई करती है। इनका वीडियो वाइरल होने पर अपने कर्नाटक दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहिनी को बुला कर उनसे मुलाक़ात की।