+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Tuesday, September 17, 2024
देश

अमित शाह ने कहा भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती

110views
Share Now

नई दिल्‍ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने   आरोप लगाया कि कांग्रेस यह झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है.”असम में हम कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं… लेकिन हमें यकीन है कि 14 में से 12 सीटें जीतेंगे. हम राम के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं… हम सिर्फ यह कह रहे हैं कि हमारे समय में राम मंदिर बना… हमने उसका उद्घाटन किया और उन्होंने (कांग्रेस) राम का बहिष्कार किया. शाह ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा,  उन्होंने (कांग्रेस) राम का बहिष्कार किया. भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण में विश्वास नहीं रखती. हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते. भाजपा अध्‍योध्‍या में राम मंदिर बनाएगी और वहां राम मंदिर बनना चाहिए, यह हमारे घोषणापत्र में 1989 से है.”

Share Now

Leave a Response