नई दिल्ली:युवाओं के लिए बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है। इसी समस्या को दूर करने के लिए युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत मंगलवार को पांचवां प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित किया गया है।बीते 9 सालों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। पहले स्टाफ सिलेक्शन को आवेदन करना ही बहुत मुश्किल होता था। एक एप्लिकेशन फॉर्म लेने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था लेकिन आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है.इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ने 71 हजार युवाओं को नियुक्ती पत्र दिया है। पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों के 45 शहरों में वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए 71,206 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए।