बेमेतरा,: भाजपा नेता योगेश तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धमतरी आगमन पर, उनसे हेलीपेड में मुलाकात किया। इस दौरान भाजपा नेता योगेश तिवारी ने प्रधानमंत्री को बंमेतरा ज़िले की पावन भूमि पर आने का न्योता दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि क्षेत्र की जनता आपसे मिलने के लिए लालयित है। गौरतलब हो कि योगेश तिवारी को धमतरी प्रभारी बनाया गया है। वह भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए की जी जान से जुट गए हैं।
भाजपा किसान नेता एवं धमतरी प्रभारी योगेश तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहा आपने छत्तीसगढ़ के लोगों से विधानसभा चुनाव के पहले जो भी कार्य करने की गारंटी का दिया था, वो सभी वादे मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय की सरकार ने पूरे किये हैं। योगेश तिवारी ने दावा किया है कि मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन ऐसा है कि छत्तीसगढ़ में हम पूरे के पूरे 11 लोकसभा सीट जीतने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके पास प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों का चुनावी सर्वे है, जिसमें भाजपा छत्तीसगढ़ की पुरे 11 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। योगेश तिवारी ने कहा प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी है यहां की जनता एक बार फिर आपको प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।