+91 XXXXXXXXXX contact@chouranews.com
Sunday, September 8, 2024
देश

ओडिशा के बारीपदा में सबसे ज्यादा 45.2 डिग्री तापमान

89views
Share Now

रायपुर:देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने पहले ही इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी का अनुमान लगाया है. कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा चुका है. खास बात ये है कि अप्रैल में दूसरी बार हीटवेव का असर दिख रहा है. ओडिशा के बारीपदा में सबसे ज्यादा 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

पूर्वी भारत में हीटवेव चल रही है, आने वाले 4-5 दिनों में तक यह जारी रहेगा। हीटवेव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहां का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है। पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है। अनुमान है कि कल से तापमान में गिरावट हो सकती है। ओडिशा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है।

Share Now

Leave a Response