
रायपुर:जय जोहार साहित्य एवं संस्कृति संस्थान एवं वैभव प्रकाशन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 14 अप्रैल को एक अनूठे पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
आयोजन में मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय, अति विशिष्ट अतिथि मीनल चौबे महापौर रायपुर , विशिष्ट अतिथि डॉ अभिलाषा बेहार सचिव छ.ग. राजभाषा आयोग, डॉ रश्मि लता मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता शशांक शर्मा अध्यक्ष छ.ग.साहित्य अकादमी केरेगें।
संस्था की अध्यक्ष डॉ सीमा निगम ने जानकारी देते हुए बताया छत्तीसगढ़ में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है। छत्तीसगढ़ की विशिष्ट महिला प्रतिभाओं पर आधारित “कोसलपुत्री” नामक पुस्तक दो भागों में प्रकाशित की गई है । इसमें संपादक डॉ सीमा निगम, डॉ तृषा शर्मा है । छत्तीसगढ़ की ही महिला रचनाकारों ने इसे शोध आलेख के रूप में तैयार किया है। जिन महिलाओं के बारे में पुस्तक में विवरण है ,उन महिलाओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 108 महिला रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा । संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ कहानीगढ़ साझा संग्रह का विमोचन, संपादक डॉ सीमा अवस्थी। लघुकथा संग्रह “आस्था” १०१ कहानी ,लेखिका प्रीति मिश्रा की किताब का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से महिला साहित्यकारों की उपस्थिति छत्तीसगढ़ के साहित्यिक परिदृश्य में एक नया रंग भरने वाला सिद्ध होगा।