
रायपुर: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से आये दिन आपराधिक मामलों में वृद्धि, दुर्घटनाओं में वृद्धि, महिलाओं के साथ अत्याचार-दुर्व्यव्हार और उन्हें एवं बच्चों को असुरक्षित रखना जैसे बीजेपी शासन की आदत हो गई है। उपाध्याय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है बीजेपी शासन धृतराष्ट्र बना हुआ है, महाभारत में जिस प्रकार धृतराष्ट्र को दुर्योधन की करतूत दिखाई नहीं दे रही थी वह लगातार एक के बाद एक अनुचित कार्य करता रहा ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार को सत्ता और कुर्सी से इतना मोह है कि उन्हें नीतिसंगत क्या कार्य करने हैं समझ में नहीं आ रहा है। उपाध्याय ने बताया कि कल रात्रि में रामनगर के गुलमोहर पार्क क्षेत्र में नगर निगम एवं जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते एक मासूम नाबालिग बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। यह घटना न केवल प्रशासनिक उदासीनता का परिचायक है, बल्कि जन सुरक्षा के प्रति शासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों के लापरवाही से रायपुर में एक बच्चा की जान चली गई, वहीं एक अन्य बच्चे का ईलाज जारी है एवं एक बच्चा सुरक्षित है। रायपुर के गुलमोहर पार्क के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी में नगर निगम ने सिवरेज के लिए महीनों से गड्ढा खोद कर रखा हुआ है, पिछले कई महीनो से काम बंद होने के कारण इस पर गंदा पानी भर गया है। जिसकी शिकायत आम लोग करते रहे हैं लेकिन नगर निगम उसकी सुनवाई नहीं कर रहा था । इस हृदयविदारक घटना और इस मामले में सरकारी लीपापोती के विरोध में आज रामनगर गुलमोहर पार्क के मुख्य गेट के सामने वार्ड के आम नागरिकों महिलाओं बहनों के द्वारा शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, यह प्रदर्शन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने ओर इस सोई हुई असंवेदनशील सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक श्री विकास उपाध्याय क्षेत्र के आम लोगों के साथ रामनगर गुलमोहर पार्क के सामने बीच सड़क पर धरने पर बैठे। विकास उपाध्याय एवं कांग्रेसजनों ने मृतक परिवार को बतौर मुआवजा 20 लाख रूपये एवं जिस बच्चे का उपचार हो रहा है उसके उचित ईलाज और 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही एवं समस्या का त्वरित निदान करने की मांग की है।
आज आमजनों के साथ समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित हुए जन आंदोलन का हिस्सा बनें और न्याय की इस लड़ाई को मजबूती प्रदान की।