रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज सांसद कार्यालय में भाजपा का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया और राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा यह दिन हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है जब राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास के पथ पर देश को आगे बढ़ाने का प्रण लिया गया था।उन्होंने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी ने न केवल भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त किया है, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाई है।इस अवसर पर आह्वान करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आइए, इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर एक नए भारत के निर्माण हेतु अपने कर्तव्यों को निभाएं।