रायपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ‘सहकार से समृद्धि’ को साकार करने छत्तीसगढ़ अब अग्रणी राज्यों में है। इस दिशा में केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ में नवीन बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी तथा मत्स्य समितियों के गठन की कार्ययोजना बनाई गई, जिसे कार्यरूप में परिणित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिशा-निर्देश पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स सोसाइटी के गठन की अधिसूचना आज 04 अप्रैल 2025 को जारी कर दी गई है।
सहकारिता विभाग के आयुक्त कुलदीप शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन से 532 पैक्स का गठन किया गया है।