रायपुर:महापौर मीनल चौबे ने आज नगर निगम कार्यालय में विभिन्न वार्डों से अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर आए लोगों से मुलाकात की।
– बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच आवासों के जर्जर होने की सूचना दी। विषय पर संज्ञान लेकर महापौर ने जोन कमिश्नर को यथास्थिति का निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया।एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी जी एवं पार्षदगणों ने रायपुर नगर निगम के अंतर्गत सभी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार प्रक्रिया को निःशुल्क करने निवेदन पत्र सौंपा।मुलाकात के दौरान महापौर के समक्ष मठपुरैना के सिमरन सिटी फेस क्रमांक – 05 रेजिडेंशियल को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऑक्सीजोन निर्माण, रावतपुरा के अवैध मार्ग को बंद करने एवं जल प्रदाय हेतु उचित व्यवस्था किए जाने सहित अन्य मांगे रखी गईं। उनकी मांगों को ध्यान से सुनकर उन्होंने त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया।