दिल्ली:सोशल मीडिया पर Ghibli Style तस्वीरों का ट्रेंड पूरे चरम पर है।
सोशल मीडिया पर Ghibli Style तस्वीरों का ट्रेंड जोरों पर है। स्टूडियो Ghibli की खास एनीमेशन स्टाइल से प्रेरित ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। अपनी फोटो को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन टूल्स और ऐप्स उपलब्ध हैं, जो आपकी तस्वीर को जादुई लुक दे सकते हैं। इस ट्रेंड ने क्रिएटिविटी को नया आयाम दिया है।