रायपुर:छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिला जूड़ो संघ एवँ आंध्रा एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय अस्मिता जूडो सिटी लीग प्रतियोगिता (केवल बालिका) आज बालाजी विद्या मंदिर में आयोजित किया गया जिसमे रायपुर ज़िले के 90 खिलाड़ियों और 15 अधिकारियों ने भाग लिया।

अस्मिता लीग आयोजन जिला जूडो संघ रायपुर के अध्यक्ष एवँ प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन, छ ग प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवँ महासचिव शम्भू सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता खेलो इण्डिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के तत्वावधान में हुई।जूडो लीग में केवल बालिकाओं के लिए 25 विभिन्न वजन समूहों में आयु वर्ग अनुसार मुकाबले हुए।
अस्मिता जूडो सिटी लीग के आयोजन सचिव जूडो ब्लेक बेल्ट एवँ राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार वर्मा थे जिनके कुशल निर्देशन और बालाजी विद्या मन्दिर के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अनीस मेमन ने कहा अस्मिता जूडो सिटी लीग का समापन एवँ पुरुस्कार वितरण समारोह रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी ने की। विशेष अतिथि के रूप में सेजस माना की प्राचार्य सरोज यादव, आंध्रा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, कार्यकारिणी सदस्य एल रूबेश राव, अमित नायडू, एम श्रीनिवासन, प्रदेश जूडो संघ के संयुक्त सचिव अनीस मेमन, अंतरराष्ट्रीय रेफ़री पी किशोर, जूडो NIS कोच जगदीश चौधरी, राष्ट्रीय रेफ़री श्वेता विजय नाग आदि उपस्थित थे।
अस्मिता लीग के पदक विजेताओं को मैडल, प्रमाणपत्र तथा निर्णायक गण, अधिकारी गण को मोमेन्टो मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के कर कमलों से वितरित किया गया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम :-
सब जूनियर वर्ग ::-
सान्वी भोतमांगे (- 28kg), कृशा राज (- 32kg), छवि साहू (- 36kg), दिव्यांशी उपाध्याय (- 40kg), डोमिन निषाद (- 44kg), यशिका देवांगन (- 48kg), चंचल वर्मा (- 52kg), पलक साहू (- 57kg) और डिंपल भोई (+ 57kg)।
कैडेट वर्ग ::-
संजना देवांगन (- 40kg), लीशा आचार्या (- 44kg), प्रिया गोलदार (- 48kg),सुनिधि भद्रा (- 52kg), नेहा साहू (- 63kg) और दीपशिखा तिवारी (+70kg)
जूनियर वर्ग ::-
दीक्षा मरीठी (- 44kg), प्राची उपाध्याय (- 48kg), विभूति साहू (- 52kg), आयुषी चंद्राकर (- 57kg), आकांक्षा सिंह (- 63kg) और सौम्या गिरी गोस्वामी (- 70kg)
सीनियर वर्ग::-
अन्नपूर्णा देवांगन (- 48kg), खुशी श्रीवास (- 52kg), नेहा साहू (- 57kg) और संजना शुक्ला (- 63kg)
——————————————-
अस्मिता लीग को सफल बनाने में निर्णायक गण, अधिकारी गण सहित अनीस मेमन, पी किशोर, श्वेता विजय नाग, सूरज वर्मा, जगदीश चौधरी, कार्तिक स्वामी, यशवन्त ध्रुव, खुशबू सिन्हा, अजय तिवारी, अजय साहू और के हेमन्त कुमार का प्रमुख योगदान रहा।