रायपुर:सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और जीवन में सफलता के लिए केवल अंकों पर नहीं, बल्कि ज्ञान और कौशल पर ध्यान देना आवश्यक है। उसके साथ ही खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।सांसद ने कहा ये गतिविधियाँ न केवल मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने, टीम वर्क सिखाने और तनाव को कम करने में भी मदद करती हैं। प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं और जीवन में सफलता के लिए संतुलित दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक है, जिसमें शिक्षा, व्यावहारिक कौशल, और सह-शैक्षिक गतिविधियों का समावेश हो।
बृजमोहन अग्रवाल ने आज शासकीय जे वाय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, शोध, खेल, एनसीसी और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया।उन्होंने कहा प्रतिभाओं का सम्मान अतिआवश्यक है, इससे समाज को प्रेरणा मिलती है। दूसरे लोग भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते है।समारोह में प्राचार्य प्रो.तपेश गुप्ता, प्रो. ध्रुव पांडेय सहित प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।