बेमेतरा:बीती रात्रि योगेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्व हिन्दू सनातन संगठन एवं भाजपा किसान नेता नेवनारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा गय
योगेश तिवारी से निरीक्षण के दौरान मरीजों ने शिकायत की कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं न होने से उन्हें असुविधा हो रही है। योगेश तिवारी ने मौके पर ही चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर अन्य आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि वे बिना किसी असुविधा के उपचार प्राप्त कर सकें।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अस्पताल की मूलभूत व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाए और समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जाए, ताकि मरीजों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।योगेश तिवारी ने मरीजों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुँचाया जाएगा और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।