
दिल्ली: रायपुर के सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में कहा छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है, लेकिन खनन कार्य समाप्त होने के बाद खदानों को यूं ही छोड़ दिया जाता है। यह न केवल पर्यावरण के लिए गंभीर संकट पैदा करता है, बल्कि स्थानीय जनजीवन और पशुधन के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है।
बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ में कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट और अन्य खनिज खदानों की बदहाल स्थिति और कंपनियों की मनमानी का मुद्दा मजबूती से उठाया। ऐसी लापरवाही से पर्यावरण असंतुलन, जल प्रदूषण, भू-धंसान और स्वास्थ्य संकट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि कोयला एवं खान मंत्री जी इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए जल्द ही ठोस और प्रभावी कदम उठाएंगे।छत्तीसगढ़ के पर्यावरण और जनजीवन की रक्षा के लिए हम संकल्पित हैं!