सूरजपुर :कर्मठ व्यक्ति अपने में बदलाव लाने और अपने जीवन शैली को बेहतर करने अर्थिक रूप से उन्नत होने के लिए में हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करता रहता है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिलता है सूरजपुर जिले में जहां एक नारी ने अपने दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच से अपनी परिस्थिति को बेहतर कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह कहानी है जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी की रहने वाली मनबस कुशवाहा की । इन्होंने अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक नए प्रयास के रूप में 14 जुलाई 2019 के दिन मां गौरी महिला स्व सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। मनबस की शुरुआत शून्य अधिशेष से हुई, लेकिन समूह के सहयोग से उन्होंने धीरे-धीरे अपनी उन्नति की राह बनाई। समूह की साप्ताहिक बचत, चक्रिय निधि और सामुदायिक निवेश कोष ने सदस्यों को कृषि आधारित कार्यों ने उन्हें सहयोग दिया।

ब्रेकिंग
- बेंगलुरु की बड़ी टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर दिखाई, विशेष रूचि
- कलेक्टर ने जिला को लेप्रोसी और टीबी मुक्त बनाने बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के दिए,निर्देश
- जनसूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारियों की संभागस्तरीय कार्यशाला
- अदाणी के नवोदय कोचिंग केंद्र की बड़ी सफलता; कोचिंग के दस विद्यार्थियों का हुआ नवोदय विद्यालय में चयन
- राष्ट्रीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप 28 – 31 मार्च: 22 सदस्यीय छत्तीसगढ़ जूडो दल