रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा सिलिकॉन वैली के रूप में प्रसिद्ध बेंगलुरु में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट” में देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी/आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण और ग्रीन फ्यूल जैसे क्षेत्रों के कई बड़ी कम्पनियों ने 3700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सौंपें।मुख्यमंत्री ने कहा इसके साथ ही हमारी सरकार ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नैसकॉम, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) बैंगलोर के साथ महत्वपूर्ण एमओयू भी साइन किया।मुख्यमंत्री ने कहा हमारा छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य है, प्रदेश में विनिवेश हेतु परिस्थितियां अनुकूल हैं। विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने एवं अधिकाधिक रोजगार सृजन हेतु हमारी सरकार संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FKCCI) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बीच औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और व्यापारिक सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।FKCCI ने कर्नाटक सरकार की नई औद्योगिक नीति 2025-30 के तहत निवेश और कारोबारी सुगमता को लेकर अपने विचार भी साझा किए।