
दिल्ली:एक और उपलब्धि छत्तीसगढ़ के नाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने विश्व क्षय दिवस के अवसर पर यह सम्मान 50 लाख से अधिक आबादी वाले राज्यों की श्रेणी में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सर्वाधिक अनुपात हेतु प्रदान किया। टीबी मुक्ति की दिशा में हमारी सरकार के कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा सम्मान हमारी सरकार के “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” अभियान की सफलता का परिचायक है। इस अभियान से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और सहयोगियों को बधाई एवं सहृदय अभिनंदन।