
Oplus_131072
रायपुर:आज सुबह महापौर मीनल छगन चौबे ने सबसे व्यस्ततम क्षेत्र सदर बाजार, कोतवाली थाना और एमजी रोड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। एमजी रोड में मंजू ममता होटल प्रबंधन को सफाई व्यवस्था में विशेष ध्यान देने और मौदहापारा में मारुति सेल्स के पट्टे के कारण सफाई कार्यों में आ रही दिक्कतों को लेकर निगम के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देने हेतु निर्देशित किया।हर रविवार को मौदहापारा में प्रातःकालीन बाजार लगने से आवागमन बाधित होता है, जिसके निराकरण को लेकर भी अधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा हुई।राजधानी को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना महापौर का संकल्प है, जिसके लिए निगम सरकार प्रतिबद्ध है।