
Oplus_131072
रायपुर:श्री जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में कल रविवार 16 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने कहा कल 16 मार्च रविवार को एवं परम पूज्य १००८ यतिप्रवर दण्डी स्वामी डां इन्दुभवानन्द तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में सूर्य अर्चन एवं भगवती राजराजेश्वरी महात्रिपुर सुन्दरी ललिता प्रेमाम्बा महारानी की फूलों की होली सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है। होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण शामिल होंगे।