रायपुर:भारतीय जूड़ो महासंघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र जूडो संघ द्वारा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय सब जुनियर जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में 19 जनवरी की रात छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की “”कुमारी ममता नेताम”” ने 36 kg वजन वर्ग में मणिपुर, गुजरात एवं तमिलनाडु के जूडो खिलाड़ियों को हराकर सेमी फाइनल पहुंची।
सेमीफाइनल में उत्तरप्रदेश की खिलाड़ी के साथ अधिकतम अंक से विजय प्राप्त कर फाइनल में हरियाणा के खिलाड़ी “हैताल” के साथ संघर्षपूर्ण मुकाबले में कुछ अंक के कारण से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह ममता ने छत्तीसगढ़ राज्य को पहला रजत पदक दिलाया।
अनीस मेमन (अध्यक्ष – जिला जूडो संघ, रायपुर) ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में प्रदेश के बिलासपुर जिले की ” श्वेता गोस्वामी”” ने 48 kg वजन वर्ग में हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात के जूडो खिलाड़ियों को प्री क्वार्टर फाइनल में हराकर क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी के साथ कुछ अंक से पराजित हो गई।परंतु रैपर चार्ज में श्वेता गोस्वामी ने उड़ीसा और पंजाब को हरा करके काँस्य पदक प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया।
प्रदेश अध्यक्ष श अरुण द्विवेदी इस प्रतियोगिता के डायरेक्टर है वही शेख शरीफ एवँ पी किशोर निर्णायक मण्डल में अपनी जिम्मेदारी वहन कर रहे हैं।