रायपुर:छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद की पुण्यस्थली रही है। स्वामी विवेकानंद जी ने किशोरावस्था के अपने दो बरस यहां डे भवन में व्यतीत किये। जब कोई हवाई मार्ग से रायपुर आता है तो उसे विमानतल का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर देखकर महसूस हो जाता है कि इस शहर का संबंध स्वामी विवेकानंद से रहा होगा। वहां से शहर के सबसे सुरम्य स्थल विवेकानंद सरोवर तक हर जगह स्वामी विवेकानंद के प्रति इस शहर का आदर नजर आता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘‘ के अवसर पर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- राज्यपाल से पैरा एशिया कप के गोल्ड मेडल विजेता ने सौजन्य भेंट की
- ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें:कलेक्टर
- नए मेला स्थल में होगा, राजिम कुंभ कल्प का भव्य आयोजन
- माओवादी कैंसर को समाप्त करना है तो इसकी जड़ पर प्रहार करना जरूरी – मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की दी, शुभकामनाएं