रायपुर: .पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर कॉलेज सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में यूटीडी अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने पूर्व विजेता विप्र कॉलेज को 6 -5 से पराजित कर बड़ा उलटफेर किया। मैच के प्रारंभ से विप्र कॉलेज हावी रहा, और एक समय 5 -3 की बढ़त के साथ जीत की ओर अग्रसर था ।परंतु इसके बाद यूटीडी ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले 5-5 की बराबरी की, फिर 6-5 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
विप्र ट्रॉफी सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर ने एकतरफा मुकाबले में आदर्श महाविद्यालय दतरेंगा को 11 रन से पराजित किया। दूसरा मुकाबला शासकीय महाविद्यालय कुरूद और शासकीय महाविद्यालय धरसीवा के बीच खेला गया। जबरदस्त टक्कर के बाद घर धरसीवां ने कुरूद को 10-9 से पराजित किया। तीसरे मैच में सेंचुरी महाविद्यालय बैकुंठ ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शासकीय महाविद्यालय महासमुंद को पांच रन से पराजित किया ।
विप्र कॉलेज मैदान में पहला सेमीफाइनल छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर और सेंचुरी सीमेंट महाविद्यालय बैकुंठ के बीच खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ कॉलेज ने सेंचुरी कॉलेज को 10 -1से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में यूटीडी ने शासकीय महाविद्यालय धरसीवा को 10 -1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया ।
विप्र ट्रॉफी के लिए फाइनल मुकाबला 11 जनवरी शनिवार को सुबह 8:00 बजे छत्तीसगढ़ कॉलेज और यूटीडी के बीच खेला जाएगा।उसके उपरांत चयन होगा।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने बताया कि अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मेजबान विप्र कॉलेज सहित पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय से संबद्ध आठ महाविद्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण प्रो रीता वेणुगोपाल संचालक शारिरिक शिक्षा विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के मुख्य आतिथ्य में कल 11 जनवरी को सम्पन्न होगा।
आज प्रतियोगिता अवसर पर छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी रूपेंद्र चौहान, धरसीवा से अनिल महोबिया ,कुरूद से शहनाज, धरसीवां से राकेश, महासमुंद से दिलीप लहरें और सेंचुरी सीमेंट महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी पुरनेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। ऑफिशियल टी.एन. रेड्डी, आयोजन सचिव राजेश तिवारी, डॉ. कैलाश शर्मा और ज्ञानेंद्र भाई का प्रतियोगिता आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।