रायपुर:. छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति द्वारा विप्र भवन में मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा ( विधायक रायपुर उत्तर) की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण के लिए मोबाइल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही अपने माता-पिता एवं घर के बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। घर के बड़े बुजुर्ग भी घर में बातचीत का माहौल बना कर रखें ।आर्थिक सहयोग करना और कैरियर बनाना कोई बड़ी बात है ,पर बच्चों को संस्कार देना इससे अधिक महत्वपूर्ण कार्य हैं।
समारोह में पुरंदर मिश्रा के साथ छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों को मंच पर उपस्थित समाज के वरिष्ठ सदस्य अरुण शर्मा,नरेन्द्र तिवारी, प्रदीप नारायण तिवारी, एल.एन. तिवारी, कुसुम शर्मा, बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पांडेय और सुभाष तिवारी द्वारा छात्रवृत्ति की राशि अध्ययन में सहयोग के लिए प्रदान की गई।
समारोह में अरुण शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम की सलाह देते हुए समाज द्वारा प्रकार सतत सहयोग की बात कही। प्रदीप नारायण तिवारी ने अपने उद्बोधन में समाज के इस कार्य को समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया। एल एन तिवारी ने कहा कि इस प्रकार आर्थिक सहयोग करना कोई एहसान नहीं है, बल्कि हम सब का कर्तव्य है क्योंकि यही बच्चे हमारा भविष्य हैं। व्यास नारायण शुक्ला, अविनाश शुक्ला ,प्रमोद शर्मा, उमाकांत तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला ,के के शुक्ला ,नटराज शर्मा ,संजय दीवान,विनय तिवारी,प्रकाश तिवारी,रामावतार तिवारी, संजय शर्मा, श्रीधर दीवान,अमित दीवान,विभा तिवारी सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ.मेघेश तिवारी ने किया।
यह जानकारी देते हुए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के समय समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं तत्कालीन मंत्री रविंद्र चौबे की प्रेरणा से ब्राह्मण समाज के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया था।कोरोना काल में ही समाज के मेघावी विद्यार्थियों को अध्ययन -अध्यापन में सहयोग के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का विचार समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा रखा गया। जिसके लिए उदार दानदाताओं ने राशि उपलब्ध की। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा एक लाख, धरसीवा के विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा पचास हजार रुपए, बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ल द्वारा पचास हजार रुपए, भास्कर शर्मा ने 5 लाख , कुसुम शर्मा ने 1 लाख ,स्वर्गीय कुंज बिहारी दुबे स्मृति में मांडवी दुबे द्वारा 1,25,000 एवं अनिल शर्मा द्वारा ₹1,00,000 प्रदान किया गया। समाज के इस कार्य में सहयोग देने के लिए मंच पर ही पूर्व राज्य मंत्री (द. प्रा.) सुभाष तिवारी ने 21 000 सहयोग देने की घोषणा की।
समाज के भविष्य को उज्जवल बनाने की दृष्टि से विगत वर्ष लगभग 50 बच्चों को पांच लाख की छात्रवृत्ति राशि वितरित की गई थी। लगातार तीसरे वर्ष भी लगभग 5 लाख की राशि 50 से 60 मेघावी विद्यार्थीयों को प्रदान किया गया।