रायपुर :गोमची नंदनवन में बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा नेता योगेश तिवारी ने बाबा गुरु घासीदास जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा जी के द्वारा दिखाया गया सत्य, समानता और मानवता का मार्ग आज के समाज में भी प्रासंगिक है। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल हमारे सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास है।
कार्यक्रम में आयोजित पंथी नृत्य प्रतियोगिता ने स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को प्रस्तुत किया गया।
इस आयोजन ने समाज में एकता, समानता और भाईचारे का संदेश दिया। योगेश तिवारी ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार होता है। योगेश तिवारी ने इस अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाजसेवा का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए कार्य करना ही सच्ची सेवा है।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के शामिल प्रतिष्ठित लोगों में संरपच शाम बाई बंजारे, महेश निषाद अशोक लहरे सुखराम टंडन सुन्दर लाल बंजारे भगवान दास बंजारे, अशोक लहरें, मुकेश साहू, डॉक्टर रूपेंद्र कुर्रे, मोतीराम, नीलू निषाद, गन्नू गेंद्रे, भेखलाल बंजारे, चिंता बंजारे, अमरु बंजारे, घनश्याम बंजारे, मानू टंडन, गेंदलाल देशलहरे, टाकेश्वर देशलहरे, रामेश्वर देशलहरे, डॉक्टर जलंधर देशलहरे, भागवत टंडन, संजय गेंद्रे, कमल देशलहरे, नूतन देशलहरे, राहुल बंजारे, झम्मन बंजारे, मोहित देशलहरे, तोरण टंडन, बीरेंद्र देशलहरे, डागेश्वर बंजारे, तुषार बंजारे, विजय मनहरे, ज्ञानचंद बंजारे, कृष्णा चतुर्वेदी, प्रियांस टंडन, प्रिंस मनहरे, आर्यन मार्कण्डेय थे।