रायपुर: भुनेश्वरी बताती है कि महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली 1000 रुपये की राशि ने उनके जीवन को सरल बना दिया है। प्रत्येक महिने सरकार से मिलने वाले 1000 रुपये की मदद से भुनेश्वरी साहू अब अपने घर का खर्च आसानी से चला पा रही हैं। इस राशि का उपयोग वे अपने घर में एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने और राशन के लिए करती हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाने की दिशा में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को एक हज़ार रुपए प्रतिमाह उनके खातों में स्थान्तरित किया जा रहा है। सारंगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी की गृहणी भुनेश्वरी साहू की जिंदगी में महतारी वंदन योजना ने बड़ी राहत दी है। श्रीमती साहू ने कहा कि छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में पहले दिक्कतें आती है और अपने जरूरतों को पूरा करने घर के मुखिया पर आश्रित रहनी पड़ती थी। उस समय जीवन बड़ा कठिन लग रही थी। पारिवारिक जीवन में जिम्मेदारियों को पूरा करते-करते पूरा जीवन बीत जाता। श्रीमती भुनेश्वरी का भी कुछ ऐसा ही हाल था। भोजन बनाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले सिलेंडर को भराने के लिए पैसे की कमी के कारण लकड़ी से चूल्हे में खाना बनाना पड़ता था, इससे निकलने वाले धुंए से परेशानी होती थी। इसके साथ ही साथ भोजन बनाने में अनावश्यक ज्यादा समय भी लगता था।
भुनेश्वरी ने बताया कि पहले जहां ईंधन की कमी और रसोई की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल होता था, तब पति या पुत्र के आय पर निर्भर रहना पड़ता था। अब महतारी वंदन योजना की राशि ने इस निर्भरता को खत्म कर दिया है।
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री
- गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली पाठ्यक्रम में होगी, शामिल
- वीर साहिबजादों की शहादत पूरे समाज के लिए है प्रेरणादायी – राज्यपाल
- बैठक स्थल पर लगे भारत के मानचित्र को लेकर भाजपा मिथ्या प्रचार कर रही:कांग्रेस
- महंत कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस, शहादत को किया, नमन