रायपुर: लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती “सुशासन दिवस” के अवसर पर राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।बृजमोहन अग्रवाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का उन्होंने शुभारंभ किया, जिसमें उनके जीवन, विचार और योगदान को प्रदर्शित किया गया। अटल जी के आदर्श और उनकी दूरदर्शी सोच हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जीवन देश और समाज की सेवा के प्रति समर्पित था।