दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी छलावे बंद कीजिए। पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खातों में पैसे जाएंगे.अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पाई के लिए तरस रही हैं। उनके खातों में एक रुपया भी नहीं आया.. रही बात ‘संजीवनी योजना’ की तो मैं इनसे पूछना चाहती हूं कि 1 दशक से आप यहां पर सत्ता भोग रहे थे तब आपने बुजुर्गों की जिम्मेदारी क्यों नहीं ली? तब क्या दिल्ली के बुजुर्ग, बुजुर्ग नहीं थे?अब तो दिल्ली हाई कोर्ट ने भी आपसे(दिल्ली सरकार) सावल पूछ लिया है कि आप यहां(दिल्ली में) पर आयुष्मान योजना को लागू क्यों नहीं होने दे रहे हैं? द्वेष की राजनीति के कारण वे(अरविंद केजरीवाल) आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने देते हैं.दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं चाहिए…”
चौरा “शहर”
ब्रेकिंग
- कुम्ही में बाबा घासीदास की जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए, भाजपा नेता योगेश तिवारी
- प्रधानमंत्री कुवैत के सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए,सम्मानित
- प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारतीय श्रमिकों से की,बातचीत
- प्रधानमंत्री को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर
- बांसुरी स्वराज ने कहा दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी जुमले नहीं: