बेमेतरा : ग्राम गोता में समस्त यादव समाज द्वारा आयोजित मंच और भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी थे। तिवारी ने कार्यक्रम में समाज के प्रति अपने विचार साझा करते हुए इस पहल की सराहना की और यादव समाज के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योगेश तिवारी ने कहा, “यादव समाज ने हमेशा अपने सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को संजोए रखा है। मंच और भवन निर्माण जैसी पहल समाज को संगठित और सशक्त बनाएगी। इस तरह के कार्य समाज के भविष्य को एक नई दिशा देते हैं।” उन्होंने आयोजन समिति और समस्त ग्रामवासियों को इस प्रयास के लिए बधाई दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में यादव समाज के प्रमुख लोगों ने योगेश तिवारी का भव्य स्वागत किया और समाज के लिए उनके योगदान को सराहा। तिवारी ने अपने संबोधन में यादव समाज के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं।इस आयोजन में शामिल अन्य विशिष्ट अतिथियों में आजू यादव, सुरेंद यादव, मोहन यादव, सरजू यादव, दुकालू यादव, चमार यादव, जगदीश यादव, गोपाल यादव, बोहरिक यादव, परमेश्वर यादव, हेमचंद यादव समेत यादव समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सभी ने इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।मंच और भवन निर्माण का उद्देश्य यादव समाज को संगठित करना और उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। यह भवन न केवल सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि यादव समाज के बच्चों की शिक्षा और अन्य गतिविधियों के लिए भी एक मंच प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भूमि पूजन विधि-विधान से संपन्न किया गया। इसके बाद समाज के उत्थान और एकता पर चर्चा की गई।इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य अतिथियों में आजू यादव, सुरेंद यादव, मोहन यादव, सरजू यादव, दुकालू यादव, चमार यादव, जगदीश यादव, गोपाल यादव, बोहरिक यादव, परमेश्वर यादव, हेमचंद यादव, परघनिया यादव, कली यादव, सत्तू यादव, धीराजी यादव, अर्जुन यादव, केजू यादव, रमेश यादव, नर्सिंग यादव, विदेशी यादव, धनेशी यादव, पुनीत यादव, सूर्यकांत यादव, पुसऊ यादव, अनुज यादव, अरुण यादव, देवा यादव, परदेशी यादव, दुलार यादव, संतोष यादव, मोहित यादव, रोहित यादव, रामविलास यादव, पवन यादव, शिवा यादव, सुरेश यादव, छन्नू यादव, बाहल यादव, पीतांबर यादव, अघनु यादव रहें।