रायपुर:. “1978- 83 बैच सेंटपॉल स्कूल” के तत्वावधान में आयोजित “आओ अपने स्कूल चलें” कार्यक्रम में देश भर से पहुँचे पूर्व विद्यार्थियों ने 41 वर्षों के उपरांत एक बार फिर अपने स्कूल के दिनों को याद किये। एक बार फिर स्कूल के दिनों की अकल्पनीय दुनिया को जीवंत स्वरूप प्रदान करने के लिए 1978-83 बैच के विद्यार्थियों ने प्रयास किया और अपने अधिकतर सहपाठियों को देश भर से कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
21 दिसंबर शनिवार को ठीक स्कूल के समय सुबह 10:20 समस्त सहपाठी स्कूल ड्रेस नीली पेंट और सफेद शर्ट में उपस्थित हुए। सर्वप्रथम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कीl इसके बाद पंक्ति बनाकर अपने पुराने दिनों जैसे क्लासरूम में पहुंचेl क्लास रूम में पहुंचकर सबको अपने पुराने दिन याद आने लगे। कक्षा में कौन-कौन शिक्षक ने किसको किसको कब कब पिटाई किया ,शरारत और अन्य यादगार घटनाओं को याद कर सभी मानो बच्चे बन गए। स्कूल के कक्षा में मस्ती, मैदान में ब्रेक में खेलना, एक दूसरे के टिफिन खाना , स्कूल के घने नीम के पेड़ के नीचे बैठकर आराम करना और गप्पे मारना स्कूल के पुराने दिन चलचित्र की भांति सबके आंखों के सामने से गुजरने लगे और सब उन पलों को याद करके भावविभोर होते रहे ।
सेंटपॉल के 1978-83 बैच को गौरान्वित करने के लिए इंडियन नेवी से सेवानिवृत्त कमोडोर अजय बिसेन, और आई आई टी गुवहाटी के प्रोफेसर राजीव तिवारी को उनके उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।”आओ अपने स्कूल चलें’ कार्यक्रम में 1970 बैच के कर्नल सुनील मिश्रा व 1978 बैच के अंजय शुक्ला विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।गुरुओं की खोज खबर नहीं मिल पाने के कारण एक सुपर सीनियर, 1970 बैच छात्र कर्नल (रि.) सुनील कुमार को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनके अनुभव भी छात्रों ने सुने। अंत मे फिर मिलने के संकल्प के साथ सभी ने अपने शिक्षकों व सहपाठियों को याद किया जो शिक्षक इस दुनिया में नहीं है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।कार्यक्रम में देश भर से आए विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से प्रोफेसर राजीव तिवारी,कोमोडोर अजय सिंह बिसेन,डॉ मेघेश तिवारी, शिरीष तिवारी,नवनीत पाटिल, वीरेन्द्र चतुर्वेदी,चंद्रशेखर राव ,शरद वरु,शाहनवाज सुल्तान,एम सुधाकर,पवन आवल ,
डॉ दत्तात्रेय होसकरे ,संजय शर्मा, राजेश सचदेव ,कैलाश सचदेव,सुयश शुक्ला ,राजेश अग्रवाल ,अनुराग अग्रवाल ,प्रजय ग्वालरे ,विकास दुबे ,अमित खेमका , परसराम सोनकर, आदित्य झा,चंदन फतनानी,दिनेश छाबड़ा ,आलोक अग्रवाल ,सीए मनोज अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्कूल में इसी तरह वर्ष में एक से दो बार मिलने का और स्कूल के अपने पुराने दिनों को जीने के संकल्प के साथ विदा लिया।